child missing from home
नई दिल्ली : dead bodies of 9 people found in the house : देश में आत्महत्या के कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हे सुनकर लोगों का दिल दहल जाता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले से सामने आया है। यहां घर में एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिली है। इस घटना के सामने आते ही पुरे इलाके सनसनी फैल गई है।
dead bodies of 9 people found in the house : दरअसल, यह पूरी घटना सांगली जिले के म्हैसल गाँव की है। मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस के मुताबिक सभी लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये परिवार आर्थिक चुनौतियों से बुरी तरह घिरा हुआ था जिसके बाद सभी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
dead bodies of 9 people found in the house : घटना को लेकर सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा कि तीन शव एक जगह मिले, जबकि छह घर में अलग-अलग जगहों पर मिले हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह ‘खुदकुशी’ है ? इस पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौके पर मौत के कारणों की जांच कर रही है।
dead bodies of 9 people found in the house : एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है यह आत्महत्या का मामला है। अधिकारी ने दावा किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि आशंका है कि जहर पीकर इन लोगों ने अपनी जान दी है।