Shraddha Murder Case: किचन में रखा था श्रद्धा की लाश का टुकड़ा? फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पुलिस और फोरेंसिक टीम पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं।  पुलिस इस सनसनीखेज

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 12:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

film The Second Case trailer has Glimpses of Shraddha Walker

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पुलिस और फोरेंसिक टीम पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं।  पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की निशानदेही पर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। इस केस में फोरेंसिक टीम की भूमिका खास है। ऐसे में श्रद्धा मर्डर केस की जांच करने वाली फोरेंसिक टीम के चीफ ने मौका-ए-वारदात पर केवल एक जगह खून का निशान मिला है और वो जगह है उस फ्लैट का किचन।

फोरेंसिक एक्सपर्ट संजीव गुप्ता ने बताया कि फोरेंसिक टीम को फ्लैट में सिर्फ एक जगह ब्लड के निशान मिले हैं। वो जगह थी किचन। जहां एक ब्लड का निशान था। पूछताछ में आफताब ने बताया कि श्रद्धा की लाश का एक टुकड़ा उसने किचन में रखा था। वहीं से ब्लड का निशान पुलिस को मिला है। फोरेंसिक टीम के मुताबिक कमरा ज्यादा क्लीन किया गया था। आफताब ने कमरा क्लीन कर रखा था। गुरुवार को श्रद्धा मर्डर केस की तहकीकात में जुटी दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक टीम आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर मौका-ए-वारदात यानी उसके फ्लैट पर पहुंची। जहां फोरेंसिक टीम को लीड कर रहे थे संजीव गुप्ता। उनके नेतृत्व में एक बार फिर फोरेंसिक टीम ने उस फ्लैट के कोने-कोने से सैंपल जुटाने का काम किया।

read more : RPR medicine: तुरंत भर जाएंगे गहरे से गहरे जख्म, जवानों और इन रोगों के मरीजों के लिए वरदान बनी ये दवा 

आफताब ने फ्रिज वाला कमरा, बाथरूम सब क्लीन कर रखा था। फोरेंसिक एक्सपर्ट संजीव गुप्ता के मुताबिक मर्डर को लंबा वक्त हो गया था तो क्लीनिंग काफी होती रही होगी। मगर किचन में जहां आफताब क्लीनिंग नहीं कर पाया, वहां से फोरेंसिक टीम को ब्लड के निशान मिल गए। मौका-ए-वारदात पर फोरेंसिक टीम ने अपने साथ लाए केमिकल का इस्तेमाल किया था ताकि अगर कहीं ब्लड हो तो मिल जाए लेकिन मिला नहीं, संजीव गुप्ता के मुताबिक आरोपी ने बाथरूम में श्रद्धा की लाश के टुकड़े टुकड़े किए थे। वो जब लाश को काटता था तो नल और शावर से पानी चला लेता था। यही वजह है कि बाथरूम में कोई ब्लड स्टेन नहीं मिला।

read more : Longest Nose Record: दुनिया में सबसे ज्यादा लंबी है इस शख्स की नाक, इनकी खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप 

फोरेंसिक विशेषज्ञ संजीव गुप्ता ने बताया कि बाथरूम में ब्लड मिलने के कम चांस होते हैं, क्योंकि पानी चलता रहता है। आफताब इतना शातिर है कि जब हर चीज को केमिकल से साफ कर रहा है तो बाथरूम को भी साफ किया होगा। उन्होंने बताया कि हमें नाली में हड्डियां मिली हैं। महरौली का नाला बहता है, जहां पर हड्डियां मिली हैं। गुप्ता ने कहा कि आरोपी ने श्रद्धा का गला बेड पर दबाया था, मगर वहां से भी FSL को कुछ नहीं मिला है। मगर मेहरौली के जंगल में हड्डियां आफताब की निशानदेही पर मिली, आरोपी आफताब ने ही बताया कि उसने हड्डियां वहां डाली थी। जिसके बाद हड्डियों की रिकवरी हुई है। संजीव गुप्ता ने जोर देकर कहा कि अगर उनका (श्रद्धा के पिता और हड्डियों का) डीएनए (DNA) मैच हो जाता है तो यह मामला पूरी तरह से क्लियर हो जायेगा।