भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज, डॉक्टर ने कही ये बात…

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला : Deadly attack on Bhim Army Chief Chandrashekhar, treatment going on in the hospital

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 07:08 PM IST

नई दिल्ली । सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला किया गया है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रशेखर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. बता दें कि चंद्रशेखर कार की अगली सीट पर बैठे थे तभी उनपर हमला किया गया । गोली उनके बगल से निकली। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े :  अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम, जानें आपके मौसम का हाल

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे। अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था। चंद्रशेखर जैसे ही अजय के घर से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे, तभी दूसरी कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :  बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से दो की मौत… 

चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने उपर हुए हमले के बारे में कहा मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें