गुड़गांव में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या दो हुई

गुड़गांव में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या दो हुई

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

चंडीगढ़, 19 जुलाई (भाषा) हरियाणा के गुड़गांव जिले के खवासपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से एक और शव निकाला गया, जिसके बाद इस हादसे में मृतक संख्या दो हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। रविवार शाम को यह इमारत गिरी थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसके अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि पहले माना जा रहा था कि पांच से छह श्रमिक मलबे के नीचे दबे हुए हैं, लेकिन हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों के ब्योरे की पुष्टि करने के बाद अब केवल एक व्यक्ति के मलबे के तले दबे होने की बात कही गई है। मलबे से अब तक दो शव निकाले गए हैं, जबकि एक घायल को निकाला गया है।

फारुख नगर थाना गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक संदीप ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों मृतक हरियाणा के थे, जबकि घायल एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का है और जो अभी भी फंसा हुआ है वह भी उत्तर प्रदेश का ही है।

यह इमारत गुड़गांव के फारुख नगर में पटौदी रोड पर खवासपुर गांव में स्थित थी।

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश