बाहरी लोगों को वोटिंग अधिकार देने का फैसला वापस, कई लोगों ने किया था कड़ा विरोध…
बाहरी लोगों को वोटिंग अधिकार देने का फैसला वापस : Decision to give voting rights to outsiders in Jammu withdrawn
Repolling in 4 districts of Nagaland to be held on March 1
जम्मू । बीते दिनों सरकार ने राज्य में वोटिंग और मतदाता को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था। जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया। वोटिंग अधिकार पर विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया गया है। जम्मू में 1 साल से रह रहे लोगों को मिला वोटिंग अधिकार वापस लिया गया है। जम्मू प्रशासन ने तहसीलदार को दी गई जिम्मेदारी वापस ले ली। तहसीलदार को बाहरी लोगों को सर्टिफिकेट देने का अधिकार दिया गया था। अब तहसीलदार बाहरी लोगों वोटिंग सर्टिफिकेट नहीं देगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



