चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर फैसला आज

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर फैसला आज

  •  
  • Publish Date - January 4, 2018 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 5 दोषी करार दिए जा चुके आरोपियों को आज सजा सुनाई जाएगी। 23 दिसंबर को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने इन्हें दोषी करार देते हुए सज़ा की तारीख 3 जनवरी तय की थी। 3 जनवरी को एक अधिवक्ता के निधन के बाद अदालत ने सजा की घोषणा 4 जनवरी तक के लिए टाल दी थी। गुरुवार को अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सज़ा को लेकर बहस हुई, जिसके बाद अदालत ने फैसला स्थगित कर दिया था। 


सीबीआई की ओर से दी गई दलील में ये कहा गया कि दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले इस मामले में मिली सजा से सबक सीख सके। 


अदालत की कार्यवाही में मौजूद रहने के लिए लालू प्रसाद यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल से सीबीआई की विशेष अदालत में लाया गया था।


इस सुनवाई के दौरान अदालत ने चारा घोटाले से संबद्ध वकीलों के अलावा बाकी सभी को कोर्ट रूम से बाहर जाने का निर्देश भी दिया।


इससे पहले, सीबीआई कोर्ट ने कल चारा घोटाले में दिए अपने फैसले को लेकर बयानबाजी करने पर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, राजद के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराते हुए 23 जनवरी को अदालत में पेश होने का समन जारी किया था।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी, रघुवंश और मनोझ झा को कोर्ट का समन

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को अदालत लालू प्रसाद यादव समेत चारा घोटाले के इस मामले में दोषी करार दिए गए पांचों आरोपियों की सजा की घोषणा कर सकती है और इसी के साथ इनकी सजा को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24