रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 5 दोषी करार दिए जा चुके आरोपियों को आज सजा सुनाई जाएगी। 23 दिसंबर को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने इन्हें दोषी करार देते हुए सज़ा की तारीख 3 जनवरी तय की थी। 3 जनवरी को एक अधिवक्ता के निधन के बाद अदालत ने सजा की घोषणा 4 जनवरी तक के लिए टाल दी थी। गुरुवार को अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सज़ा को लेकर बहस हुई, जिसके बाद अदालत ने फैसला स्थगित कर दिया था।
Lalu Prasad Yadav leaves from Ranchi Special CBI Court. Court to pronounce quantum of sentence for him in #FodderScam case tomorrow. pic.twitter.com/N9zQ0hHQDM
— ANI (@ANI) January 4, 2018
सीबीआई की ओर से दी गई दलील में ये कहा गया कि दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले इस मामले में मिली सजा से सबक सीख सके।
#FodderScam CBI lawyer requested the Ranchi Special CBI Court judge to give maximum sentence to the accused so that no one tries to commit such a heinous crime.
— ANI (@ANI) January 4, 2018
अदालत की कार्यवाही में मौजूद रहने के लिए लालू प्रसाद यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल से सीबीआई की विशेष अदालत में लाया गया था।
Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav arrives at Ranchi Special CBI Court for quantum of sentence to be announced in fodder scam case. pic.twitter.com/R8mr5nQwvV
— ANI (@ANI) January 4, 2018
इस सुनवाई के दौरान अदालत ने चारा घोटाले से संबद्ध वकीलों के अलावा बाकी सभी को कोर्ट रूम से बाहर जाने का निर्देश भी दिया।
Ranchi Special CBI Court judge asks lawyers, other than those related to #FodderScam case, to leave the courtroom.
— ANI (@ANI) January 4, 2018
इससे पहले, सीबीआई कोर्ट ने कल चारा घोटाले में दिए अपने फैसले को लेकर बयानबाजी करने पर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, राजद के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराते हुए 23 जनवरी को अदालत में पेश होने का समन जारी किया था।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी, रघुवंश और मनोझ झा को कोर्ट का समन
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को अदालत लालू प्रसाद यादव समेत चारा घोटाले के इस मामले में दोषी करार दिए गए पांचों आरोपियों की सजा की घोषणा कर सकती है और इसी के साथ इनकी सजा को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24