Kolkata doctor case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता, 161 दिन बाद अब आज आएगा फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी फांसी की सजा

Kolkata doctor case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता, 161 दिन बाद अब आज आएगा फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी फांसी की सजा

Kolkata doctor case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता, 161 दिन बाद अब आज आएगा फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी फांसी की सजा

Kolkata doctor case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 18, 2025 / 08:24 am IST
Published Date: January 18, 2025 7:55 am IST

कोलकाता: Kolkata doctor case कोलकाता के प्रसिद्ध आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। यह मामला पिछले ​साल से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था और इस घटना ने चिकित्सा समुदाय सहित समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया था। जैसे ही मामला सामने आया तो कोलकाता ही नहीं पूरे देश में बवाल मचा हुआ था। अब 161 दिनों बाद कोलकाता की एक सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।

Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

Kolkata doctor case आपको बता दें कि सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत ने इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी की थी, और अब आज शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा। रेप-मर्डर के इस मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को आरोपी बनाया गया था।

 ⁠

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

बता दें कि 9 अगस्त 2024 को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन बाद में कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई ने मामले में आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।