अंता उपचुनाव की हार से साबित होता है कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव कराती है: राधा मोहन दास अग्रवाल

अंता उपचुनाव की हार से साबित होता है कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव कराती है: राधा मोहन दास अग्रवाल

अंता उपचुनाव की हार से साबित होता है कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव कराती है: राधा मोहन दास अग्रवाल
Modified Date: November 18, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: November 18, 2025 8:25 pm IST

जयपुर, 18 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार यह साबित करती है कि भाजपा देशभर में पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव कराती है।

अग्रवाल ने कहा, “अंता चुनाव ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी इस देश में कितने निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराती है।”

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा चाहती तो दिल्ली और राजस्थान में सत्ता होने के कारण वह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती थी, क्योंकि छह महीने से यह स्पष्ट था कि उपचुनाव होने वाला है।

 ⁠

अग्रवाल के अनुसार, “अगर हम राजनीति, मतदाता सूची या प्रशासन के आधार पर चुनाव को नियंत्रित करना चाहते, तो अंता का चुनाव हमारी जेब में होता।…लेकिन हमने जनभावनाओं का सम्मान किया और पूरी ईमानदारी तथा शत-प्रतिशत निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया।”

भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां श्रीनगर की अधिकांश सीट पर भाजपा हार गई और मतदान 70 प्रतिशत रहा, जबकि अंता में 81 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए जवाब है जो भाजपा पर ‘‘वोट चोरी’’ का आरोप लगाते हैं।

अग्रवाल ने कहा, “अंता चुनाव ऐसे लोगों के गाल पर एक बड़ा और झन्नाटेदार तमाचा है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और जनता के फैसले को सिर माथे पर लेने को तैयार रहती है।

बारां जिले की अंता सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी को हराया था।

अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेता बेबुनियाद आरोपों और भ्रामक बयानों के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

हालिया चुनावों में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘हम इसलिए जीते क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के बोल और जनता का मन, दोनों समरस हो चुके हैं।”

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 65 वर्षों तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, जबकि भाजपा ने पिछले 11 वर्षों में गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में