रक्षा मंत्री ने अरुणाचल के अग्रिम इलाकों का दौरा किया, एलएसी पर सैनिकों से बातचीत की

रक्षा मंत्री ने अरुणाचल के अग्रिम इलाकों का दौरा किया, एलएसी पर सैनिकों से बातचीत की

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

ईटानगर, 29 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी के अनिनी में अग्रिम इलाकों का दौरा किया और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास तैनात सैनिकों से बातचीत की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर देश की सुरक्षा तैयारियों का जमीनी स्तर पर आकलन किया और इससे संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की।

तेजपुर में, रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. वालिया ने कहा कि सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कलिता और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

रक्षा मंत्री ने ऐसे समय में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया जब चीन सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहा है। चीन अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को स्वीकार करने से इनकार करता रहा है और इसे दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है।

सिंह बुधवार से पूर्वी अरुणाचल प्रदेश और असम के अग्रिम इलाकों के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश