रक्षा मंत्रालय ने तटरक्षक बल के लिए छह गश्ती पोतों की खरीद का सौदा किया |

रक्षा मंत्रालय ने तटरक्षक बल के लिए छह गश्ती पोतों की खरीद का सौदा किया

रक्षा मंत्रालय ने तटरक्षक बल के लिए छह गश्ती पोतों की खरीद का सौदा किया

:   Modified Date:  December 20, 2023 / 07:49 PM IST, Published Date : December 20, 2023/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए अगली पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती पोतों की खरीद के वास्ते ‘मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ के साथ बुधवार को 1,614 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस खरीद का उद्देश्य तटरक्षक बल की समुद्री सुरक्षा क्षमता को बढ़ाना है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के लिए अगली पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती पोतों की खरीद के वास्ते 20 दिसंबर को मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’’

इसने कहा कि यह करार खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत कुल 1614.89 करोड़ रुपये में किया गया तथा खरीदे जा रहे छह पोतों में से चार मौजूदा पुराने अपतटीय गश्ती पोतों की जगह लेंगे और अन्य दो पोत तटरक्षक के बेड़े में वृद्धि करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ये आधुनिक और उच्च प्रौद्योगिकी वाले पोत निगरानी, कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव, समुद्री प्रदूषण से निपटने संबंधी प्रतिक्रिया और मानवीय सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

इसमें कहा गया कि कई उच्च तकनीक वाली उन्नत सुविधाओं और उपकरणों से युक्त ये अपतटीय गश्ती पोत बहुउद्देशीय ड्रोन और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) क्षमताओं से लैस होंगे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)