राफेल, लोकसभा में रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार को नहीं थी राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता

राफेल, लोकसभा में रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार को नहीं थी राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता

राफेल, लोकसभा में रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार को नहीं थी राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: January 4, 2019 12:52 pm IST

नई दिल्ली। राफेल डील पर चल रही बहस के दौरान लोकसभा में शुक्रवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाले हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। निर्मला ने कांग्रेस पर झूठे प्रचार करने और 2014 से पहले दशकों सत्ता में रहने पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया। रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस को राफेल डील पर आरोप लगाने से पहले होमवर्क करना चाहिए।

रक्षा मंत्री ने यूपीए सरकार के दौरान हुई राफेल डील की मौजूदा सरकार के दौरान हुए सौदे को लेकर तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठे प्रचार किए गए, क्योंकि पिछले चार वर्षों के दौरान उन्होंने साफ सुथरी सरकार चलाई है। बहस के दौरान जवाब देते हुए निर्मला ने कहा कि मुझे यह कहते हुए घृणा हो रही है। मैं बोफोर्स की तुलना नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि, बोफोर्स एक घोटाला था जो कांग्रेस को सत्ता से नीचे लाया। राफेल मोदी को वापस लाएगा ताकि न्यू इंडिया बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें :  लालू यादव की याचिका पर रांची हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, इलाज के लिए मांगी है जमानत 

 ⁠

सीतारमण ने कहा, कांग्रेस की नेतृत्ववाली पिछली सरकार पर आरोप ये हैं कि लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए उनमें इच्छा नहीं थी। राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में था और इसकी उसे कोई चिंता नहीं थी। सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण था। रक्षामंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ ऐसी चीजें थी जो उन्हें सूट नहीं किया। जिसके चलते फ्रांस के रक्षा उत्पादक दसॉल्ट के साथ यूपीए सरकार के दौरान समझौते पर दस्तखत करने से रोका। सीतारमण ने कहा कि रक्षा सौदे और रक्षा में सौदा दो अलग चीज है। हमने रक्षा सौदे नहीं किए। हमने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर रक्षा का सौदा किया है।


लेखक के बारे में