देहरादून का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा

देहरादून का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा

देहरादून का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा
Modified Date: December 18, 2025 / 12:47 am IST
Published Date: December 18, 2025 12:47 am IST

देहरादून, 17 दिसंबर (भाषा) देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता के बीच अब देहरादून की हवा भी बिगड़ती नजर आ रही है, जहां पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘ख़राब’ श्रेणी में पहुंच चुका है।

दून विश्वविद्यालय में प्रदूषण निगरानी केंद्र के प्रमुख प्रोफेसर विजय श्रीधर के अनुसार, बुधवार को शहर का एक्यूआई 267 रहा, जबकि औसत एक्यूआई 291 तक पहुंच गया।

श्रीधर ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, ‘‘दिन के समय हवा का प्रवाह होने से एक्यूआई में थोड़ा बहुत सुधार दिखाई देता है, लेकिन रात के समय यह 300 के पार चला जा रहा है।’’

 ⁠

उनका कहना है कि फिलहाल देहरादून की स्थिति दिल्ली जैसी नहीं है, लेकिन इसे संतोषजनक भी नहीं कहा जा सकता।

इस बीच, देहरादून में लगाए गए ‘स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले’ भी सवालों के घेरे में हैं। कई स्थानों पर ये डिस्प्ले पुरानी जानकारी दिखा रहे हैं जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासी भी इस लापरवाही को लेकर चिंतित हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, देहरादून में बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहनों की बढ़ती आवाजाही और कूड़ा-कचरा जलाना शामिल है। इसके अलावा, जंगलों में लगने वाली आग भी वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाला एक बड़ा कारण है।

उनके अनुसार, हवा की गुणवत्ता खराब होने का असर खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत और गले में चुभन महसूस होती है।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में