जयपुर, 17 नवंबर (भाषा) बाड़मेर जिले में सोमवार को नौ साल के एक बच्चे की कथित तौर पर इलाज में देरी के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी द्वारा सड़क तक जाना वाला रास्ता बंद किए जाने के कारण परिवार उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जा सका।
परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने सड़क तक जाने वाले रास्ते पर बाड़ लगाकर उसे बंद कर दिया, ऐसे में बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाई गई गाड़ी उनके घर तक नहीं पहुंच सकी।
परिवार के सदस्य बीमार बच्चे को लेकर लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को सोमवार सुबह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि परिवार ने पड़ोसी पर सड़क तक का रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी