Delegation of MPs decided on Operation Sindoor || IImage- IBC24 News File
Delegation of MPs decided on Operation Sindoor: नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की कहानी अब पूरी दुनिया सुनेगी और जानेगी। इस ऑपरेशन को शुरू करने की वजह और कामयाबी की कहानी दुनिया भर के देशों को सुनाने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ऐसे बड़े नेताओं को सौंपा जो सरकार के ही धुर विरोधी माने जाते है। हालांकि पिछले दिनों हुए भारत-पाकिस्तान के जंग के दौरान इन नेताओं ने जिस तरह से सरकार और सेना के पक्ष में रहते हुए देशभक्ति का परिचय दिया उसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है।
दरअसल पिछले महीने के 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी थी। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया था।
Delegation of MPs decided on Operation Sindoor: अब इस ऑपरेशन पर भारत के सांसद पूरी दुनिया को जानकारी देंगे। केंद्र की मोदी सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 या फिर 23 मई से दस दिवसीय विदेश दौरे पर भेजेगी। ये सांसद अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे और वहां की सरकार के सामने आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों की संख्या का अभी सही पता नहीं चला है। हालांकि, कुछ नेताओं ने बताया है कि यह संख्या 30 से ज्यादा हो सकती है। जिन दलों के सांसदों को इस दौरे पर भेजे जाने की संभावना है उनमें भाजपा, कांग्रेस, TMC, जदयू, डीएमके, NCP(SP) और बीजद, CPI(M) शामिल हैं। इनमें जो दो नामी चेहरों को शामिल किया गया है उनमें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया कि डेलिगेशन में 5-6 सांसदों के 8 ग्रुप्स होंगे। सांसदों के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी और एक सरकारी प्रतिनिधि भी जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सांसदों का विदेश दौरा कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों को निमंत्रण भेजा चुका है।
BREAKING NEWS 8 MPs teams to be DEPUTED from May 22 to 5 countries over 10 days, driving India’s future narrative on Operation Sindoor.
Shashi Tharoor & Asaduddin Owaisi likely among those deputed.
Each team will be accompanied by a MEA official. pic.twitter.com/CLYuFPM3RZ
— Megh Updates
(@MeghUpdates) May 16, 2025