दिल्ली : सिरी फोर्ट के पास एक कार ने टैक्सी को मारी टक्कर; दो लोगों की मौत, एक घायल

दिल्ली : सिरी फोर्ट के पास एक कार ने टैक्सी को मारी टक्कर; दो लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 06:36 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 06:36 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली के सिरी फोर्ट के पास बुधवार तड़के एक कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को अगस्त क्रांति मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के संबंध में तड़के 4:20 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।

पुलिस ने बताया कि पंचशील फ्लाईओवर से एंड्रयूज गंज की ओर जा रही एक कार ने बलबीर सक्सेना मार्ग की ओर मुड़ रही एक टैक्सी को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक टक्कर के प्रभाव से टैक्सी के चालक समेत उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इनमें से दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरा व्यक्ति गंभीर हालत में है और उसका इलाज चल रहा है।’’

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान दक्षिण दिल्ली के उदय पार्क निवासी कृषांश कपूर (21) के रूप में हुई है। यह पुष्टि करने के लिए कि क्या कृषांश शराब के नशे में था, उसके रक्त का नमूना भी लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैक्सी के दाहिने मुड़ने के दौरान यह टक्कर हुई। टक्कर से पहले की घटनाओं के सही क्रम का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव