दिल्ली: मरीजों के तीमारदारों को आराम करने की जगह प्रदान करने लिए नई पहल ‘विहारम गृह’ शुरू की जाएगी
दिल्ली: मरीजों के तीमारदारों को आराम करने की जगह प्रदान करने लिए नई पहल ‘विहारम गृह’ शुरू की जाएगी
(नेहा मिश्रा)
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को राहत देते हुए दिल्ली सरकार जल्द ही ‘विहारम गृह’ नाम की नई पहल शुरू करने जा रही है। इसके तहत शहर के अस्पतालों में तीमारदारों को आराम करने के लिए जगह प्रदान की जाएगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विहारम गृह में स्वच्छ शौचालय, उचित बिस्तर और भोजन की सुविधा होगी, ताकि तीमारदारों को अब सड़कों पर या अस्पताल परिसर के आसपास असुरक्षित इलाकों में न सोना पड़े।’’
उन्होंने कहा कि ‘विहारम गृह’ सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है और यह बहुत जरूरी सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक चिकित्सक के तौर पर मैंने अस्पताल में रहने के दौरान परिवारों को होने वाली कठिनाइयों को देखा है। इस पहल का उद्देश्य उन्हें इन कठिन समय के दौरान सम्मान और कुछ आराम प्रदान करना है।’’
उन्होंने कहा कि यह पहल अभी योजना चरण में है और जल्द ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर काम कर रहे हैं और अगर यह सफल रहा तो हम इसे शहर के और अधिक सरकारी अस्पतालों में विस्तारित करेंगे।’’
सिंह ने कहा कि इन सुविधाओं का विकास सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जाएगा।
यह पहल लोक नायक अस्पताल सहित चार सरकारी अस्पतालों में पायलट परियोजना के रूप में शुरू होगी, जहां एक समय में लगभग 500 लोगों को सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश

Facebook



