दिल्ली : महिला कांस्टेबल के साथ ‘अनुचित’ व्यवहार करने के आरोपी एसीपी को रेलवे इकाई से हटाया गया |

दिल्ली : महिला कांस्टेबल के साथ ‘अनुचित’ व्यवहार करने के आरोपी एसीपी को रेलवे इकाई से हटाया गया

दिल्ली : महिला कांस्टेबल के साथ ‘अनुचित’ व्यवहार करने के आरोपी एसीपी को रेलवे इकाई से हटाया गया

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 04:53 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) एक सहायक पुलिस आयुक्त को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित रूप से अनुचित व्यवहार करने को लेकर रेलवे इकाई से हटा दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें एक महिला कांस्टेबल से शिकायत मिली कि एसीपी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और ड्यूटी के दौरान वह नशे में भी थे।’’

अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय अधिकारी दिल्ली पुलिस की रेलवे इकाई में तैनात थे और नौ मई को वह शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आये थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी एसीपी की चिकित्सा जांच की गई, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद मामले को ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम’ (पीओएसएच) समिति को भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी को रेलवे इकाई से हटाकर मेट्रो इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)