दिल्ली एम्स का सर्वर घंटों तक रहा बंद

दिल्ली एम्स का सर्वर घंटों तक रहा बंद

दिल्ली एम्स का सर्वर घंटों तक रहा बंद
Modified Date: October 13, 2023 / 12:42 am IST
Published Date: October 13, 2023 12:42 am IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर बुधवार दोपहर से बृहस्पतिवार दोपहर तक कथित तौर पर ठप रहा जिससे अस्पताल के आपातकालीन और बाह्म रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सकों एवं मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

एम्स प्रशासन ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया ”एम्स सर्वर और ई-हॉस्पिटल को रखरखाव के लिए बंद किया गया था।”

चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें फाइल एवं मेडिकल रिपोर्ट देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जबकि मरीजों को पंजीकरण एवं जांच कराने में असुविधा हुई।

 ⁠

इस संबंध में एक वरिष्ठ चिकित्सक ने दावा किया, ”सर्वर बंद होने से आपातकालीन विभाग और ओपीडी का कामकाज बाधित हो गया। नए मरीजों का पंजीकरण नहीं हो सका, जांच रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो सकी और बार कोड न बनने से जांच नहीं हो सकी।”

भाषा अभिषेक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में