एमसीडी महापौर के साथ बैठक में शिवकुमार ने कहा, ‘दिल्ली और बेंगलुरु की एक जैसी हैं समस्याएं’
एमसीडी महापौर के साथ बैठक में शिवकुमार ने कहा, 'दिल्ली और बेंगलुरु की एक जैसी हैं समस्याएं'
नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को यहां नगर निकाय की बैठक के बाद कहा कि दिल्ली और बेंगलुरु में शहरों के रूप में कई समानताएं हैं और दोनों की एक जैसी समस्याएं भी हैं।
शहरी शासन, नगर नियोजन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी शहर उचित नियोजन के बिना काम नहीं कर सकता।’’
शिवकुमार के साथ ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण के अधिकारी भी साथ थे और उन्होंने 2041 तक दिल्ली की नागरिक रणनीतियों पर चर्चा के लिए दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह से भी मुलाकात की।
बैठक के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली एक ऐतिहासिक और बड़ा नियोजित शहर है, जिसकी आबादी बेंगलुरु की आबादी से लगभग दोगुनी है। यहां तीन बड़ी चुनौतियां हैं- नगर नियोजन, शहरीकरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन- ये सभी चुनौतियां बेंगलुरु में भी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई शहर नियोजित नहीं है, तो काम नहीं चलेगा। हम अब किसी को भी कोई भी वाहन खरीदने की अनुमति देते हैं, लेकिन हम सड़कों को चौड़ा नहीं कर सकते। आज, वाहनों की संख्या घरों की संख्या से अधिक है।’’
शिवकुमार ने कहा कि हालांकि वे पहले हैदराबाद और चेन्नई जा चुके हैं, लेकिन दिल्ली की नई नीतियों को समझना उनके लिए विशेष रूप से मूल्यवान रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां उन चीजों को जानने और सीखने आया हूं जो बेंगलुरु के विकास में मदद कर सकती हैं।’’
शिवकुमार ओखला लैंडफिल साइट का भी दौरा करेंगे, ताकि यह अध्ययन किया जा सके कि दिल्ली किस तरह से ठोस कचरे का प्रसंस्करण कर रही है और बायोगैस जैसे संसाधन पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में हम कचरे से ऊर्जा बनाने में विफल रहे हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली इस मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
भाषा रंजन सुरेश
सुरेश

Facebook



