‘कुत्तों की गणना’ पर भिड़े भाजपा और आप, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

'कुत्तों की गणना' पर भिड़े भाजपा और आप, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

‘कुत्तों की गणना’ पर भिड़े भाजपा और आप, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
Modified Date: January 6, 2026 / 02:32 pm IST
Published Date: January 6, 2026 2:32 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती में लगाने वाले ”झूठ” के लिए माफी की मांग की, जिससे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई तो इस विषय पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने माफी की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के खिलाफ फिर नारेबाजी शुरू कर दी।

 ⁠

गुप्ता ने सदन में व्यवधान खत्म कराने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सदस्यों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर आवारा कुत्तों की गिनती के लिए सरकारी शिक्षकों की तैनाती को लेकर ‘गलत और भ्रामक बयान’ देने का आरोप लगाया था।

सूद ने पत्र में कहा, ‘इस मामले पर शासकीय परिपत्र पहले से ही सार्वजनिक है।’ उन्होंने इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

भाषा सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में