Rooftop solar panels subsidy: घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 30 हजार रुपए देगी राज्य सरकार, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
Rooftop solar panels subsidy: दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी
Rooftop solar panels subsidy, image source: indiamart
- हर महीने 4,200 रुपये की बचत
- सरकार बैंकों से करेगी गठजोड़
- तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी
नयी दिल्ली: Rooftop solar panels subsidy, दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत कूड़ा हटाने वाली मशीनों, ‘एंटी-स्मॉग गन’, ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ और ‘वाटर स्प्रिंकलर’ (पानी का छिड़काव करने की मशीन) की खरीद को भी मंजूरी दी है।
Rooftop solar panels subsidy सिरसा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, जो करीब 30,000 रुपये होगी।’’ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है।
सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार बैंकों से गठजोड़ करेगी, ताकि लोगों को सौर पैनल लगाने के लिए लगने वाले शुल्क पर आसानी से ऋण मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और हर महीने 4,200 रुपये की बचत होगी।
read more: चार साल के लिए अद्यतन आयकर रिटर्न भर सकेंगे करदाता, आईटीआर-यू फॉर्म अधिसूचित

Facebook



