IPL 2025 LSG vs DC: डेल्ही कैपिटल्स ने जीत ली हारी हुई बाजी.. आखिरी ओवर में हासिल किया लक्ष्य, आशुतोष ने खेली शानदार पारी।

दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए, जिससे टीम को शुरुआती झटका लगा था।

IPL 2025 LSG vs DC: डेल्ही कैपिटल्स ने जीत ली हारी हुई बाजी.. आखिरी ओवर में हासिल किया लक्ष्य, आशुतोष ने खेली शानदार पारी।

Delhi Capitals won by one wicket || Image- ESPN Cricket

Modified Date: March 24, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: March 24, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
  • आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली।
  • ऋषभ पंत बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए।

Delhi Capitals won by one wicket: विशाखापत्तनम: राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 210 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसने टीम को मजबूती दी।

Read More: IPL 2025 LSG vs DC: सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता.. LSG ने DC को दिया 209 रनों का लक्ष्य, देखे पूरा स्कोरकार्ड

Delhi Capitals won by one wicket: आखिरी ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं, क्योंकि उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए, जिससे टीम को शुरुआती झटका लगा था।

 ⁠

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown