दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति के पास से कारतूस बरामद

दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति के पास से कारतूस बरामद

दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति के पास से कारतूस बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 2, 2021 8:01 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली मेट्रो के नांगलोई स्टेशन पर बृहस्पतिवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति को सामान में कारतूस ले जाने के आरोप में हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर अपराह्न करीब एक बजकर 40 मिनट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक व्यक्ति के सामान में नौ एमएम कैलिबर का कारतूस बरामद किया गया।

व्यक्ति सामान में कारतूस रखने का कोई जायज कारण नहीं बता सका, जिस पर सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

 ⁠

गौरतलब है कि सीआईएसएफ को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षित और आतंकवाद विरोधी कवच प्रदान करने का काम सौंपा गया है।

भाषा

रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में