Councillor Bobby Kinnear Resigns: AAP को फिर लगा बड़ा झटका, एक और पार्षद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हुए शामिल

AAP को फिर लगा बड़ा झटका, एक और पार्षद ने दिया इस्तीफा, Delhi councillor Bobby Kinnar quits AAP, joins Indraprastha Vikas Party

Councillor Bobby Kinnear Resigns: AAP को फिर लगा बड़ा झटका, एक और पार्षद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हुए शामिल

Councillor Bobby Kinnear Resigns- Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: May 21, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: May 20, 2025 6:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉबी किन्नर सहित अब तक 16 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) का दामन थामा।
  • इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली व AAP नेतृत्व की अनदेखी को बताया वजह।
  • बॉबी किन्नर ने कहा, "पार्टी में कोई सुनवाई नहीं होती, लोग विकास से नाखुश हैं।"

नई दिल्ली: Councillor Bobby Kinnear Resigns: दिल्ली नगर निगम में पार्षद बॉबी किन्नर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो गईं। बॉबी किन्नर आप छोड़कर नवगठित पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल होने वाली 16वीं पार्षद बन गईं हैं।

Read More : BJP vs Congress: भाजपा ने राहुल को बताया ‘मीर जाफर’, कांग्रेस ने जयशंकर को ‘जयचंद’ बताकर किया पलटवार 

Councillor Bobby Kinnear Resigns: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी (आप) को झटका देते हुए 15 पार्षदों ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया तथा नगर निकाय में कथित उपेक्षा तथा खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के गठन की घोषणा की। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉबी किन्नर ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्यप्रणाली पर गहरा असंतोष जताया।

 ⁠

Read More : Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

किन्नर ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोग नाखुश हैं, क्योंकि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। मैंने पार्टी छोड़ दी है, क्योंकि मैं लोगों के लिए काम करना चाहती हूं।’ आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए बॉबी किन्नर ने कहा, ‘हर कोई नाखुश है। पार्टी में कोई भी नहीं सुनता है और पार्षदों को बोलने का मौका भी नहीं मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुद्दों को उठाने के लिए कोई मंच नहीं है। अगर सदन ठीक से नहीं चलेगा तो कोई काम कैसे होगा? सत्र मुश्किल से पांच मिनट तक चलता है। हम ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां मुद्दे उठाए जा सकें और उन पर गंभीरता से चर्चा की जा सके।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।