दिल्ली : मालिक के घर से 4.45 लाख रुपये चुराने वाला घरेलू सहायक गिरफ्तार

दिल्ली : मालिक के घर से 4.45 लाख रुपये चुराने वाला घरेलू सहायक गिरफ्तार

दिल्ली : मालिक के घर से 4.45 लाख रुपये चुराने वाला घरेलू सहायक गिरफ्तार
Modified Date: November 6, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: November 6, 2025 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में 30 वर्षीय एक घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है। उसपर अपने मालिक के घर से 4.45 लाख रुपये चोरी करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान शिवम सक्सेना के रूप में हुई है जो शिकायतकर्ता के घर पर लंबे समय से काम कर रहा था। आरोपी 30 अक्टूबर को नकद राशि लेकर भाग गया जिसके बाद एक ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अलीगढ़ में संदिग्ध का पता लगाया और बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने उसके पास से 3.29 लाख रुपये की नकद राशि के साथ-साथ चोरी के पैसे से खरीदे गए 25,000 रुपये के सामान भी बरामद किए हैं।’

बरामद किए गए सामानों में एक वॉशिंग मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक मोबाइल फोन और कपड़े शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान, सक्सेना ने कथित तौर पर चोरी करने की बात कबूल कर ली। उसने चोरी करने का कारण आर्थिक तंगी बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसने सोनीपत में कई लोगों से पैसे उधार लिए थे और वह कर्ज चुकाने के दबाव में था।

अधिकारी ने कहा, ‘मौका पाकर उसने अपने मालिक के घर से पैसे चुराए और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना फोन बंद करके हरिद्वार भाग गया था।’

पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले किसी भी आपराधिक मामलों में शामिल नहीं मिला है और मामले में जांच जारी है।

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन


लेखक के बारे में