दिल्ली: मंगोलपुरी में ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या, छह लोग पकड़े गए

दिल्ली: मंगोलपुरी में ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या, छह लोग पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 03:32 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाला उसका दोस्त भी इस हमले में मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान विकास (20) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब विकास और उसका दोस्त संदीप (20) एक साथ बैठे थे, तभी वहां कुछ लड़के पहुंचे। उनके बीच बहस शुरू हो गई जो जल्द ही हिंसा में बदल गई।

अधिकारी ने कहा, ‘कहासुनी के दौरान एक आरोपी ने विकास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे घातक चोटें आईं। संदीप को भी इस दौरान मामूली चोट आई।’

उन्होंने बताया कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया जबकि संदीप का इलाज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की वजह पुरानी रंजिश थी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से चार किशोर हैं, जबकि दो वयस्क हैं।

भाषा

सुमित नरेश

नरेश