(Hyundai Venue HX5+ Launched / Image Credit: Hyundai)
नई दिल्ली: Hyundai Venue HX5+ Launched: हाल ही में हुंडई इंडिया ने अपनी नई जनरेशन वेन्यू में HX5+ वैरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। HX5+ मिड और हाई वैरिएंट्स के बीच की रिक्ति को भरता है और ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स के साथ आकर्षक विकल्प प्रदान करता है। फिलहाल वेन्यू HX2 से HX10 ट्रिम्स में उपलब्ध है।
HX5+ में भरोसेमंद 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप शहर और रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए संतुलित परफॉर्मेंस प्रदान करता है। एक्सटीरियर अपडेट्स में रूफ रेल्स, क्वाड-बीम LED हेडलैंप्स, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे इसी प्राइस कैटेगरी में विशेष बनाते हैं।
HX5+ के केबिन में आराम और सुविधा पर जोर दिया गया है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ड्राइवर के लिए स्टोरेज आर्मरेस्ट और रियर सीट पर विंडो सनशेड जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सुविधाएं लंबी ड्राइव और गर्म मौसम में आरामदायक अनुभव देती हैं।
हुंडई ने HX5+ के साथ HX4 वैरिएंट में भी सुधार किया है। अब HX4 में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट फीचर शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए वैरिएंट ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने और वैल्यू बढ़ाने में मदद करेगा।
नई जनरेशन वेन्यू को लॉन्च के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। नवंबर 2025 से अब तक इस सब-4 मीटर SUV की 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। हुंडई के एमडी और सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि HX5+ वैरिएंट ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प साबित होगा।