दिल्ली : उद्योगपति से जबरन वसूली के मामले में आठ लोग गिरफ्तार
दिल्ली : उद्योगपति से जबरन वसूली के मामले में आठ लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर दिल्ली के एक उद्योगपति से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करने के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर को शहर के बाहरी उत्तरी इलाके में रहने वाले उद्योगपति को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया और पांच करोड़ रुपये की मांग की।
उसके अनुसार, धमकी देने के दौरान गोली भी चलाई गई थी।
भाषा
सुमित मनीषा
मनीषा

Facebook



