दिल्ली: निर्माणाधीन इमारत में युवक की हत्या के आरोप में पांच मजदूर गिरफ्तार

दिल्ली: निर्माणाधीन इमारत में युवक की हत्या के आरोप में पांच मजदूर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 01:15 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 01:15 AM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली के एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरों द्वारा 25 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को शुक्रवार पूर्वाह्न 10:30 बजे साउथ एक्सटेंशन स्थित एक निर्माणाधीन स्थल की चारदीवारी के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “एक व्यक्ति का शव मिला, जिसके ऊपर चोट के कई निशान हैं। घटनास्थल का मुआयना करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए अपराध दल और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारियों को बुलाया गया।’’

शव की पहचान दिल्ली के एंड्रयूज गंज निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह रात में निर्माणाधीन परिसर में घुसा जहां उसका सामना काम कर रहे मजदूरों से हुआ।

शुरुआती जांच के अनुसार, मजदूरों ने कहासुनी के बाद उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि उसे गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है।

भाषा सुरेश धीरज

धीरज