Indore Water Crisis: दूषित पानी मामले को लेकर सड़क पर उतरी ये पार्टी, मंत्री विजयवर्गीय के बंगले के सामने फोटो जलाई, नेम प्लेट पर भी पोती मिट्टी

Indore Water Crisis: दूषित पानी मामले को लेकर सड़क पर उतरी ये पार्टी, मंत्री विजयवर्गीय के बंगले के सामने फोटो जलाई, नेम प्लेट पर भी पोती मिट्टी

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 05:39 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 05:39 PM IST

Indore Water Crisis | Photo Credit: Manoj Yadav Facebook

HIGHLIGHTS
  • दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत
  • कई नागरिक अस्पताल में भर्ती
  • MGM मेडिकल कॉलेज रिपोर्ट ने पानी में प्रदूषण की पुष्टि की

भोपाल: Indore Water Crisis इंदौर में दूषित पानी मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी लगातार हमलावार है। सपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले पहुंचे हुए हैं और बंगले के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बंगले के सामने मंत्री विजयवर्गीय की फोटो जलाई और उनके नेम प्लेट पर मिट्टी भी पोती है।

Indore Water Crisis इससे पहले कांग्रेसी करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है और जनहित के मुद्दों पर विरोध नहीं करने दिया जा रहा।

बता दें कि दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। MGM मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी लंबे समय से उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, कई नागरिकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इन्हें भी पढ़े:-

इंदौर में दूषित पानी से कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

MGM मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में क्या सामने आया है?

रिपोर्ट में पानी के दूषित होने की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन सी पार्टियाँ शामिल हुईं?

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों ने विरोध प्रदर्शन किया है।