नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ सगाई की

नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ सगाई की

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 05:24 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 05:24 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) अभिनेत्री और गायिका नूपुर सेनन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री ने ‘साहिबा’ फेम स्टेबिन बेन से सगाई की है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रपोजल की कई तस्वीरें अपलोड कीं।

पहली तस्वीर में बेन घुटनों के बल बैठकर शादी का प्रस्ताव रखते नजर आ रहे हैं और पीछे खड़े लोग ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ लिखे चार्ट पकड़े हुए थे। साथ ही अंगूठी की भी कुछ ‘क्लोज-अप’ तस्वीरें थीं।

बेन ने गहरे नीले रंग के फॉर्मल कपड़े पहने थे, जबकि सेनन ने गुलाबी फूलों से सजी हल्के नीले रंग की हॉल्टर ड्रेस पहनी थी।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘संभावनाओं से भरी दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का मौका मिला।’

बत्तीस वर्षीय सेनन और बेन को 2023 से अक्सर साथ देखा गया है, लेकिन दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दिसंबर 2025 में, सेनन और बेन के उदयपुर में शादी करने की खबरें आई थीं। अब इसकी पुष्टि हो गई है।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप