दिल्ली: घरेलू सहायक बन घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना प्रेमिका के जरिए पकड़ा गया

दिल्ली: घरेलू सहायक बन घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना प्रेमिका के जरिए पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो जाली आधार कार्ड, चोरी के फोन और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर घरेलू सहायकों के रूप में घरों में प्रवेश करते थे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर उत्तरी दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव स्थित एक आवास में घरेलू सहायक के रूप में प्रवेश किया और 26 अप्रैल को घर में चोरी के बाद गायब हो गया।

पुलिस ने बताया कि सूरज का उसकी प्रेमिका के जरिए कानपुर में होने का पता लगा और कानपुर देहात में खेतों में करीब 1.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान करण, सूरज के रिश्ते के भाई सौरव व प्रमोद कुमार सोनी तथा पवन साहू के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, करण चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने में मदद करने के लिए स्कूटी पर बाहर इंतजार करता था, जबकि सौरव ने ऑनलाइन टूल का उपयोग करके जाली आधार कार्ड बनाने में मदद की और सोनी और पवन साहू ने चोरी के गहने खरीदे। सोनी का आपराधिक इतिहास है और अयोध्या में उसके खिलाफ एक मंदिर में चोरी को लेकर पूर्व में मामला दर्ज हुआ था।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा कि आरोपियों ने ‘डिजिटल ट्रेसबिलिटी’ से बचने के लिए चोरी किए गए फोन और सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया और अपराध के तुरंत बाद उन्हें बंद कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सूरज पर मोती नगर में 2024 में हथियार के बल पर हुई लूट में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अन्य साथियों की पहचान करने तथा चोरी का और सामान बरामद करने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप