दिल्ली सरकार ने राजधानी में 81 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 81 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 81 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया
Modified Date: January 14, 2026 / 01:17 pm IST
Published Date: January 14, 2026 1:17 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने बुधवार को राजधानी में 81 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य बड़ी संख्या में नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके घरों के करीब लाना है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नांगल राया में इन नये स्वास्थ्य केंद्रों की शुरूआत की है।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही 238 आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं और इन केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘ये स्वास्थ्य केंद्र बड़े अस्पतालों पर पड़ने वाले बोझ को कम करेंगे साथ ही लोग अपने आस-पास के इलाकों में ही सामान्य बीमारियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।’

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इन केंद्रों पर 80 प्रकार की जांच सेवाएं प्रदान की जाती हैं, साथ ही प्रसूति देखभाल, टीकाकरण और चिकित्सकों, परिचारिकाओं और दवाओं जैसी कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य निकट भविष्य में राजधानी भर में कुल 1,100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का है।

भाषा

प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में