दिल्ली सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रदर्शनी के माध्यम से सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताया

दिल्ली सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रदर्शनी के माध्यम से सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 04:52 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 04:52 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली हाट में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग शहर में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की प्रदर्शनी की योजना बना रहा है।

इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि किस प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।

एक प्रतीकात्मक संकेत के रूप में आगंतुकों को सशस्त्र बलों के सम्मान में तिलक के रूप में सिंदूर का टीका लगाने के लिए आमंत्रित किया गया।

मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस और बलिदान का सम्मान करना है।

उन्होंने कहा कि यह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को भारतीय सैनिकों की बहादुरी और वीरता की याद दिलाएगा।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा