मदिरा प्रेमियों के लिए यहां की सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूम उठेंगे लोग

Delhi government : डीटीटीडीसी शराब की 112 दुकानों का संचालन करता था जबकि 89 दुकानों का संचालन डीएसआईआईडीसी....

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली।  Delhi government  : दिल्ली सरकार द्वारा नयी आबकारी नीति वापस लिए जाने और राष्ट्रीय राजधानी में पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू होने की स्थिति में सरकार के चार निगम अपने दुकानदारों की मदद से शहर में शराब की आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘गंदी बात’ फेम की इस तस्वीर ने किया इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई, कैप्शन में लिख दिया कुछ ऐसा, सोच में पड़ गए फैंस

दिल्ली सरकार द्वारा आबकारी नीति 2021-22 लागू किए जाने से पहले शहर में स्थित शराब की 864 दुकानों में से 475 दुकानों का संचालन दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक दुकान (डीसीसीडब्ल्यूएस) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) द्वारा किया जाता था।

डीटीटीडीसी शराब की 112 दुकानों का संचालन करता था जबकि 89 दुकानों का संचालन डीएसआईआईडीसी द्वारा और बाकी का संचालन अन्य दो विभागों द्वारा किया जाता था।

ये भी पढ़ेंः  CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना

हालांकि सरकार ने दिल्ली में 17 नवंबर, 2021 से शराब की खुदरा बिक्री को पूरी तरह निजी हाथों में सौंप दिया था, लेकिन सीबीआई जांच की पृष्ठभूमि में उसने अपनी नयी आबकारी नीति वापस ले ली है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि सरकार पुरानी आबाकारी नीति पर लौटेगी और एक सितंबर से शराब की दुकानों का संचालन उसके चार विभागों द्वारा किया जाएगा।

और भी है बड़ी खबरें…