दिल्ली सरकार ने डीएफएस को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए
दिल्ली सरकार ने डीएफएस को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने दिल्ली अग्निशमन सेवाओं को उन्नत करने के वास्ते 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें से 125 करोड़ रुपये नये उपकरण खरीदने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद के साथ दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) मुख्यालय का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि डीएफएस विश्व स्तरीय उपकरणों से सुसज्जित हो और किसी भी आपात स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहे।’’
उन्होंने कहा कि बजट में चार ‘एरियल वॉटर टावर’, 17 ‘वॉटर बॉजर’ और 24 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन लगाने की योजना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम अग्निशमन केंद्र हैं, वहां नये अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि मौजूदा अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण, मरम्मत और उन्नयन किया जाएगा, ताकि हर समय तत्परता सुनिश्चित की जा सके।
गुप्ता ने कहा, ‘‘प्रत्येक दमकल केंद्र में परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण उन्नयन किया जाएगा। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष का लंबे समय से लंबित पड़ा नवीनीकरण भी जारी है, ताकि इसे पूरी तरह से कम्प्यूटर पर आधारित और अत्याधुनिक केंद्र में बदला जा सके।’’
उन्होंने कहा कि सरकार अग्निशमन कर्मियों को उच्च जोखिम वाले कार्यों के लिए तैयार करने हेतु उन्नत कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘खासतौर पर संकरी गलियों वाले क्षेत्रों के लिए छोटे और तकनीकी रूप से सुसज्जित 100 अग्निशमन वाहन/इंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को ‘कंप्यूटर एडेड डिस्पैच’ (सीएडी) प्रणाली से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे सभी अग्निशमन वाहनों का वास्तविक समय पर पता लगाया जा सके। सभी अग्निशमन वाहनों/इंजनों में निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे तथा नियंत्रण कक्ष को तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश

Facebook



