दिल्ली सरकार ने कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को ‘राइड-शेयरिंग’ फिर से शुरू करने का निर्देश दिया
दिल्ली सरकार ने कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को ‘राइड-शेयरिंग’ फिर से शुरू करने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि राजधानी में ‘राइड-शेयरिंग’ सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को ‘कारपूलिंग’ योजना तैयार करने को कहा गया है ताकि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और यातायात जाम को कम किया जा सके।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह निर्णय सिरसा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया, जिसमें ओला, उबर और रैपिडो सहित कैब सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को जल्द से जल्द ‘राइड-शेयरिंग’ सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम होती है और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है।
बयान में कहा गया है कि कंपनियों ने सरकार को बताया कि ‘राइड-शेयरिंग’ सेवा को फिर से शुरू करने से पहले कुछ तकनीकी और परिचालन कार्य की आवश्यकता है।
इसमें कहा गया कि कंपनियों को एक महीने के भीतर अपने मंचों पर ‘राइड-शेयरिंग’ सुविधाओं को पूरी तरह से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
बयान में कहा गया कि कंपनियों को ऐप में ‘कारपूलिंग मॉड्यूल’ या अलग कारपूलिंग मंच विकसित करना शुरू करने का निर्देश दिया गया, जबकि परिवहन विभाग को कानूनी ढांचे के तहत दिल्ली में ‘कारपूलिंग’ को बढ़ावा देने के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
भाषा
शफीक संतोष
संतोष

Facebook



