उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय

उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय

उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 20, 2021 1:57 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि यह उम्मीद की जाती है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन की शर्तें लागू कर ‘स्पा’ को फिर से खोलने पर दो-तीन दिनों में कोई अंतिम फैसला लेगी।

उच्च न्यायालय ने कहा कि स्पा को खोलने की अनुमति इन शर्तों के साथ दी जा सकती है कि सिर्फ टीका लगवा चुके कर्मचारी और ग्राहकों को ही वहां आने की अनुमति होगी और हर समय लोगों की संख्या सीमित रखी जाएगी।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि अगर 27 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख तक यदि कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो इस मुद्दे की अदालत सुनवाई करेगी।

 ⁠

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल से बंद स्पा को फिर से खोलने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अदालत सुनवाई कर रही है।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यदि वे कोई फैसला नहीं लेंगे, तो हम विचार करेंगे। मैंने एक संकेत दे दिया है। ’’

भाषा सुभाष अनूप

अनूप


लेखक के बारे में