दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग का बजट 60 प्रतिशत बढ़ाकर 9,110 करोड़ रुपये किया

दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग का बजट 60 प्रतिशत बढ़ाकर 9,110 करोड़ रुपये किया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 12:33 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:33 AM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर विशेष जोर देते हुए 2025-26 में परिवहन विभाग का बजट लगभग 60 प्रतिशत बढ़ाकर 9,110 करोड़ रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मेट्रो विस्तार के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं ताकि जारी परियोजनाएं बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पिछली सरकारों द्वारा लंबित छोड़ी गई मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित बकाया देनदारियों का भी भुगतान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग के लिए आवंटन 2024-25 में 5,702 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025-26 में 9,110 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि मेट्रो परियोजनाओं के लिए आवंटन पिछले वर्ष के लगभग 500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,929 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष