दिल्ली सरकार अवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान तलाश रही : रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार अवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान तलाश रही : रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार अवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान तलाश रही : रेखा गुप्ता
Modified Date: May 28, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: May 28, 2025 3:55 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सरकार आवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान तलाश रही है।

मुख्यमंत्री अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा में विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं। कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला ने आवारा कुत्तों का मुद्दा उठाया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं आवारा कुत्तों से होने वाली समस्याओं को हल करने पर काम कर रही हूं। इस समस्या में लोगों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी शामिल हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बाशिंदों के साथ-साथ इन जानवरों की देखभाल करने वालों को एक साथ लाने के लिए एक मंच बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कानून है और आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में नहीं रखा जा सकता या उन्हें उन सड़कों से विस्थापित नहीं किया जा सकता जहां वे रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार एक दीर्घकालिक समाधान की तलाश कर रही है जिसमें न तो लोगों को और न ही जानवरों को असुविधा हो। यह एक नीतिगत मामला होगा जिस पर काम किया जा रहा है।’’

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों से संस्थागत स्तर पर आवारा कुत्तों के पुनर्वास के लिए नीति बनाने को कहा है ताकि उन्हें सार्वजनिक सड़कों और गलियों से ‘चरणबद्ध तरीके से हटाया’ जा सके।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में