दिल्ली सरकार 75 एआई-सक्षम ‘सीएम श्री’ स्कूल स्थापित कर रही: सूद

दिल्ली सरकार 75 एआई-सक्षम 'सीएम श्री' स्कूल स्थापित कर रही: सूद

दिल्ली सरकार 75 एआई-सक्षम ‘सीएम श्री’ स्कूल स्थापित कर रही: सूद
Modified Date: August 27, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: August 27, 2025 10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सरकार सरकारी स्कूलों को उन्नत करने के प्रयासों के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रयोगशालाओं और आधुनिक तकनीक से लैस 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित कर रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को यह कहा।

एक बयान के अनुसार, सूद बाल भारती स्कूल में बाल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार विजेता आनंद कुमार भी शामिल हुए, जिन्हें ‘सुपर 30’ कार्यक्रम के लिए जाना जाता है।

मंत्री ने कुमार के कार्य को शिक्षकों के योगदान का एक जीवंत उदाहरण बताया और कहा कि विकसित भारत का सपना उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के बिना साकार नहीं हो सकता।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड के दिनों से लेकर अब कंप्यूटर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक, शिक्षा का स्वरूप बदल गया है। हालांकि उपकरण बदल गए हैं, लेकिन उद्देश्य वही है – छात्रों की बौद्धिक और भावनात्मक क्षमताओं को बढ़ाना।’

सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए शुल्क विनियमन कानून पर सूद ने कहा कि मध्यम वर्गीय अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए यह जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार निजी और सरकारी, दोनों स्कूलों को अपना मानती है और निजी संस्थानों से उसका कोई टकराव नहीं है।

सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नए सीएम श्री स्कूलों में भाषा प्रयोगशालाएं, एआई-सक्षम स्मार्ट कक्षाएं, डिजिटल उपस्थिति प्रणाली, विज्ञान प्रयोगशालाएं और इंटरैक्टिव पैनल होंगे।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में