दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नाले की मशीनीकृत सफाई शुरू की

दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नाले की मशीनीकृत सफाई शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 04:00 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 04:00 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को नजफगढ़ नाले में एक नयी वाटर मास्टर मशीन लगाई, ताकि यमुना में मिलने से पहले नाले के गंदे पानी का शोधन किया जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, ‘यमुना में लगभग 70 प्रतिशत प्रदूषण नजफगढ़ नाले के कारण होता है, जहां से बिना शोधित सीवेज का पानी नदी में जाता है। हमने इस नयी मशीन लगाई है, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मशीन में से एक है।’

वर्मा ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) नाले के निचले हिस्से में स्थित दुलसिरास गांव में मशीन का संचालन शुरू किया।

यह मशीन प्रति घंटे लगभग 600 घन मीटर गाद हटाने में सक्षम है।

उन्होंने बताया कि नजफगढ़ नाले से मशीनीकृत सफाई अभियान शुरू किया गया है, जो नदी में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है।

अधिकारी ने कहा, ‘फिनलैंड से आयातित ‘एम्फीबियन मल्टीपर्पस ड्रेजर वाटर मास्टर’ एक बहुपयोगी मशीन है, जो सूखी जमीन से लेकर पानी में छह मीटर तक की गहराई तक कुशलतापूर्वक काम कर सकती है।’

मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रमुख नालों की मशीनीकृत सफाई को तेज़ करके बिना शोधन के कीचड़, गाद और ठोस कचरे को यमुना में प्रवेश करने से रोकना है।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप