दिल्ली में कोविड टीकों का पर्याप्त स्टॉक है: आतिशी

दिल्ली में कोविड टीकों का पर्याप्त स्टॉक है: आतिशी

दिल्ली में कोविड टीकों का पर्याप्त स्टॉक है: आतिशी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: June 17, 2021 2:06 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 18-44 साल के आयु वर्ग की आबादी के टीकाकरण के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकों का फिलहाल पर्याप्त स्टॉक है।

दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कालकाजी से विधायक ने कहा कि बृहस्पतिवार तक दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 7,44,000 खुराकें हैं जबकि 18-44 वर्ष की श्रेणी के लिए करीब 2,34,000 खुराकें हैं।

उन्होंने कहा, “ 45 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी के लिए हमारे पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड का पर्याप्त स्टॉक है जो क्रमश: सात और 42 दिन चलेगा। इसी तरह से 18-44 वर्ष की श्रेणी के लिए कोवैक्सी का स्टॉक छह दिन के लिए और कोविशील्ड का स्टॉक 10 दिन के लिए हैं।”

 ⁠

आतिशी ने कहा, “ आज की तारीख तक दिल्ली में टीकों का पर्याप्त स्टॉक है।” उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में 18-44 वर्ष के समूह के लिए टीकाकरण फिर से शुरू हुआ है, युवाओं ने कोविन ऐप पर पंजीकरण कराना और टीका लगवाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, “ हम उम्मीद करते हैं 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के जिन लोगों ने अबतक टीका नहीं लगवाया है, वे अब खुराक लगवा लेंगे।”

बुधवार को दिल्ली में टीके की 54,713 खुराकें लगाई गई हैं। इनमें से 36,412 पहली खुराकें थी और 18,303 दूसरी खुराकें थी। इसी के साथ दिल्ली में टीके की 62,58,937 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

आतिशी ने कहा, “ 15 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों खुराकें लगवा ली हैं। अधिक संख्या में लोग खुद का पूर्ण टीकाकरण करा रहे हैं ताकि उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा प्राप्त हो।”

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में