दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘फ्रेंड्स’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के अवैध प्रसारण पर रोक लगाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘फ्रेंड्स’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के अवैध प्रसारण पर रोक लगाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘फ्रेंड्स’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के अवैध प्रसारण पर रोक लगाई
Modified Date: January 6, 2026 / 09:03 pm IST
Published Date: January 6, 2026 9:03 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘‘फ्रेंड्स’’, ‘‘स्ट्रेंजर थिंग्स’’, ‘‘स्क्विड गेम’’ और ‘‘वंडर वुमन’’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और शो का अवैध प्रसारण करने वाली कई वेबसाइट पर रोक लगाते हुए उन्हें ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है।

वार्नर ब्रदर्स एंटरटेनमेंट इंक द्वारा दायर एक याचिका पर न्यायमूर्ति तेजस कारिया ने 160 से अधिक वेबसाइट के खिलाफ यह निर्देश पारित किया। याचिका में वार्नर ब्रदर्स इंक ने कहा कि वह भारत में इन फिल्मों और शो का निर्माता, मालिक या ‘एक्सक्लूसिव’ वितरक है, इसलिए बौद्धिक संपदा कानूनों के तहत संरक्षण का हकदार है।

अंतरिम आदेश पारित करते हुए अदालत ने कहा कि स्टूडियो को एकतरफा राहत प्रदान करने के लिए प्रथम दृष्टया मामला बनता है, अन्यथा उसे अपूरणीय क्षति और बड़ा वित्तीय नुकसान होगा।

 ⁠

अदालत ने 18 दिसंबर, 2025 के अपने आदेश में प्रतिवादियों द्वारा किसी भी प्रकार से अपनी वेबसाइट पर इंटरनेट के माध्यम से वादी की कॉपीराइट सामग्री, कार्यक्रम, शो को पेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

वार्नर ब्रदर्स एंटरटेनमेंट इंक ने दावा किया कि उल्लंघन करने वाली वेबसाइट ने ‘‘फ्रेंड्स’’, ‘‘स्ट्रेंजर थिंग्स’’- सीज़न 1-4, ‘‘स्क्विड गेम’’- सीज़न 1, ‘‘फाइंडिंग डॉरी’’, ‘‘द जंगल बुक’’, ‘‘सुसाइड स्क्वाड’’, ‘‘वंडर वुमन’’, ‘‘ए स्टार इज़ बोर्न’’ और ‘‘द कंज्यूरिंग 2’’ जैसी फिल्मों और शो की संरक्षित सामग्री तक पहुंच प्रदान करके ऑनलाइन पायरेसी में लिप्त होकर इसे अवैध रूप से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया।

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में