दिल्ली: द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई हवाई अड्डे के अधिकारी पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली: द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई हवाई अड्डे के अधिकारी पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली: द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई हवाई अड्डे के अधिकारी पर हमला, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: May 19, 2025 / 01:03 am IST
Published Date: May 19, 2025 1:03 am IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल के पास कार चालक को हॉर्न बजाना बंद करने के लिए कहने पर दिल्ली हवाई अड्डे के एक अनुपालन अधिकारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राज नगर पार्ट-2 निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और घटना के बाद अपनी कार लेकर भाग गया।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित और उसकी पत्नी शाम करीब साढ़े चार बजे होटल में प्रवेश कर रहे थे, तभी उनके पीछे से एक कार ने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।

 ⁠

इसमें कहा गया कि इसका विरोध करने पर चालक अपनी गाड़ी से उतर गया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

प्राथमिकी में कहा गया कि पीड़ित की पत्नी ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन तभी आरोपी अपनी कार से कथित तौर पर रॉड जैसा हथियार लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इंदिरा गांधी अस्पताल ले गई जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी उस इलाके में जिम जाता है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’

भाषा खारी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में