दिल्ली: ‘रोलिंग मशीन’ में फंसने से मजदूर की मौत

दिल्ली: ‘रोलिंग मशीन’ में फंसने से मजदूर की मौत

दिल्ली: ‘रोलिंग मशीन’ में फंसने से मजदूर की मौत
Modified Date: June 20, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके में एक फैक्टरी में शुक्रवार को काम करते समय गलती से ‘रोलिंग मशीन’ में फंसने से 30 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे मंडोली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में हुई, जिसके बाद हर्ष विहार थाने को सूचित किया गया।

उन्होंने बताया, “पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था और काम करते समय फिसलकर चलती मशीन में फंस गया था। विकास की मौके पर ही मौत हो गई।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।

अधिकारी के अनुसार संबंधित एजेंसियों को फैक्टरी की परिचालन सुरक्षा और अनुपालन मानकों की जांच करने के लिए कहा गया है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में