108 सहायक लोक अभियोजकों की पदोन्नति मंजूर, विभिन्न पदों के लिए भर्ती नियमों को अपडेट करने का काम शुरू

इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय में लंबे समय से रिक्त अतिरिक्त लोक अभियोजकों के 150 पदों में से 108 को भरा जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 04:42 PM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 05:47 PM IST

promotion of 108 assistant public prosecutors

promotion of 108 assistant public prosecutors

नयी दिल्ली, 9  मार्च । दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 108 सहायक लोक अभियोजकों को अतिरिक्त लोक अभियोजक के तौर पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय में लंबे समय से रिक्त अतिरिक्त लोक अभियोजकों के 150 पदों में से 108 को भरा जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘यूपीएससी को जल्द से जल्द इन पदोन्नतियों को विनियमित करने के लिए कहा गया है। उम्मीद है कि इस कदम से अभियोजन निदेशालय के समक्ष लंबित मामलों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित होगा।’

read more:  निश्ना भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 11वें और अवनी संयुक्त 21वें स्थान पर

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, सक्सेना ने सेवा विभाग और मुख्य सचिव को कर्मचारियों के मनोबल में सुधार और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था।

read more:  मेरठ में कई घंटों की मशक्कत के बाद चार साल की बच्ची का शव नाले से बरामद

उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभिन्न पदों के लिए भर्ती नियमों को अद्यतन करने का कार्य शुरू किया गया है। विभागीय पदोन्नति समितियों के गठन और पर्याप्त निगरानी के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द पदोन्नति देने के लिए कदम उठाए गए हैं।