दिल्ली: पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की

दिल्ली: पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 08:54 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर निवासी परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है।

उसने बताया कि सिंह होटल में आया और लिफ्ट से 12वीं मंजिल पर गया, जहां एक रेस्तरां है। पुलिस के अनुसार, इसके बाद उसने इमारत से छलांग लगा दी।

उसने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुनेजा क्रिसमस के दौरान होटल में ठहरा था।

पुलिस ने बताया कि जुनेजा की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार अभी तक कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जांच अधिकारी होटल के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस होटल के कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर रही है।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल और 12वीं मंजिल से नमूने एकत्रित किए हैं।

भाषा

प्रचेता अविनाश

अविनाश