नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को विपक्ष की नेता आतिशी के गुरु तेग बहादुर के कथित अपमान वाले एक एक वीडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश दिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आतिशी ने पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष चर्चा के बाद उनके खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी की थी।
गुप्ता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) दोनों के सदस्यों की मांग के बाद अब वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
आतिशी ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह प्रदूषण पर चर्चा से भाजपा के भागने और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर विधानसभा में उनके विरोध प्रदर्शन के बारे में बात कर रही थीं।
उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा साझा किए गए वीडियो का जिक्र करते हुए कहा था, ‘‘लेकिन भाजपा ने जानबूझकर एक गलत उपशीर्षक जोड़ा और उसमें गुरु तेग बहादुर जी का नाम डाल दिया।’’
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बृहस्पतिवार को भाजपा विधायक, विपक्ष के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टर लेकर सदन के बीचोबीच आ गए, जिससे व्यवधान उत्पन्न हो गया।
सत्ताधारी भाजपा के विधायकों ने विपक्ष की नेता आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग की और उन पर सिख गुरु तेग बहादुर का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया।
सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन करने के बाद अध्यक्ष ने सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद, गुप्ता ने वीडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश दिए, लेकिन भाजपा विधायकों का विरोध जारी रहा, जिससे उन्हें कार्यवाही को अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश