दिल्ली : पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत

दिल्ली : पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत

दिल्ली : पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत
Modified Date: April 13, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: April 13, 2025 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने वहां खड़े स्कूटर को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटर सवार 23 वर्षीय युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब 7.45 बजे हुई और इसकी सूचना रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल ने दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान जाहिर नहीं की है। उसने बताया कि मृतक दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी दो दोस्तों के साथ स्कूटर पर सवार था।

 ⁠

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीनों दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच खेलकर घर लौट रहे थे।

मंगोलपुरी पुलिस थाना की एक टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में